वाराणसी : पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चेन स्नेचर, महिला से लूट ली थी सोने की चेन
वाराणसी। भेलूपुर पुलिस ने शातिर चेन स्नेचर को शनिवार को अस्सी नाले के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सोने की चेन, नकदी और मोबाइल बरामद किया गया। आरोपी ने महिला से चेन छिनैती की थी, तभी से पुलिस उसे तलाश रही थी। इस कामयाबी के लिए भेलूपुर पुलिस को 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई।
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि 15 जुलाई को भेलूपुर थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई थीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान सुनिश्चित करते हुए शातिर चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान कश्मिरीगंज खोजवां निवासी इंद्र गुप्ता के रूप में हुई। एडीसीपी ने इस कामयाबी के लिए भेलूपुर पुलिस को 10 हजार इनाम की घोषणा की। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक घनश्याम मिश्रा, पार्थ तिवारी, संदीप सिंह, कांस्टेबल सूरज कुमार भारती, सुमित शाही, सुनील सरोज और अश्विनी सिंह शामिल रहे।