वाराणसी: BHU में आज से तीन दिवसीय अखिल भारतीय शास्त्रार्थ महाकुंभ, प्राचीन गूढ़ के रहस्यों पर होगी चर्चा
वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में 28 से 30 नवंबर तक अखिल भारतीय शास्त्रार्थ महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देशभर के प्रतिष्ठित वैदिक विद्वान पारंपरिक पद्धतियों के तहत शास्त्रार्थ करेंगे और प्राचीन ग्रंथों के गूढ़ रहस्यों पर चर्चा करेंगे।
दो पद्धतियों पर आधारित शास्त्रार्थ
आयोजन के सूत्रधार और संकाय प्रमुख प्रो. राजाराम शुक्ल ने बताया कि इस महाकुंभ में वेद, व्याकरण, मीमांसा, वेदांत, न्याय, और साहित्य जैसे शास्त्रों पर गहन चर्चा की जाएगी। शास्त्रार्थ दो प्रमुख पद्धतियों के तहत होगा:
1. काशिकेय प्राचीन शास्त्रार्थ पद्धति
2. दाक्षिणात्य शास्त्रार्थ पद्धति
इन पद्धतियों के माध्यम से प्राचीन भारतीय ज्ञान और परंपराओं को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जाएगा।
वैदिक परंपरा का उत्सव
यह आयोजन वैदिक परंपराओं और ग्रंथों में निहित दार्शनिक एवं व्यावहारिक ज्ञान को प्रस्तुत करने का मंच बनेगा। इसमें भाग लेने वाले विद्वान विभिन्न शास्त्रों की गूढ़ व्याख्या करेंगे और पारंपरिक पद्धतियों से भारतीय शास्त्रार्थ की प्राचीन परंपरा को सजीव करेंगे।
कार्यक्रम में विद्वानों के विचार-विमर्श, शास्त्रों की व्याख्या और गूढ़ तत्त्वों की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होंगे। इस आयोजन से संस्कृत और वैदिक अध्ययन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों और शोधकर्ताओं को लाभ मिलेगा।