वाराणसी : एक्स पर पोस्ट कर रोपवे का गंडोला टूटकर गिरने की भ्रामक सूचना प्रसारित की, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
वाराणसी। एक्स पर ट्विट कर उद्घाटन के बाद रोपवे का गंडोला टूटकर गिरने की भ्रामक सूचना प्रसारित करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। ट्विट पर एक वीडियो में रोपवे का गंडोला टूटकर नीचे गिरते दिखाया गया है। साथ ही पोस्ट किया गया है कि मोदी जी का 4 किलोमीटर का रोपवे 800 करोड़ की लागत से बना, उद्घाटन होते ही डिब्बा टूटकर नीचे गिरा और मजे की बात इसमें भाजपा नेता भी साथ में गिर पड़ा। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
चौकी प्रभारी रोडवेज पुष्कर दुबे ने तहरीर देकर बताया कि वे चेकिंग अभियान में व्यस्त थे। उसी दौरान Dr. Sheetal yadav@sheetal2242 आईडी से प्रसारित पोस्ट, जिसमें अंकित वीडियो में रोपवे को लेकर भ्रामक सूचना प्रसारित की गई। जांच में पता चला उक्त वीडियो छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर का है। उक्त वीडियो का वाराणसी रोपवे से कोई सरोकार नहीं है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिगरा थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं आईडी के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस तरह का भ्रामक पोस्ट कर भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर छवि धूमिल करने की कोशिश की गई। वाराणसी रोपवे का कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही काशीवासियों को इसकी सौगात मिलेगी।