वाराणसी : दोनों हाथों में पिस्टल लेकर सोशल मीडिया में फोटो शेयर करना पड़ा महंगा, पहुंचा सलाखों के पीछे
वाराणसी। दोनों हाथ में पिस्टल लेकर फोटो खींचवाकर सोशल मीडिया में शेयर करना युवक को महंगा पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं असलहा के लाइसेंसधारकों को थाने बुलाया गया है। लाइसेंस के परीक्षण के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया में एक युवक दोनों हाथों में पिस्टल लेकर फोटो खींचवाकर सोशल मीडिया में शेयर किया था। मामला पुलिस तक पहुंचा तो खलबली मच गई। जांच में युवक की पहचान रमना निवासी राजमोहन पुत्र रामबली के रूप में हुई। लंका पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जांच में पता चला कि युवक के भाई का जन्मदिन था। उसके रिश्तेदार, जो चितईपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, उनकी ही लाइसेंसी पिस्टल लेकर युवक ने फोटो खींचवाकर सोशल मीडिया में शेयर की थी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही लाइसेंसधारकों को थाने पर बुलाया है। लाइसेंस के परीक्षण के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं राजमोहन के विरुद्ध धारा 170, 126,135 के तहत कार्रवाई की जा रही है।