वाराणसी : पान विक्रेता को गोली मारने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, तमंचा बरामद, बेटे से विवाद होने पर पिता को मारी थी गोली

सिंधौरा पुलिस टीम ने पान विक्रेता को गोली मारने के मामले में वांछित अभियुक्त पवन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 
 

वाराणसी। सिंधोरा पुलिस टीम ने पान विक्रेता को गोली मारने के मामले में वांछित अभियुक्त पवन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

6 अप्रैल ग्राम मरुई में सुरेन्द्र मौर्य अपनी पान की दुकान पर थे, तभी बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों में से एक ने उन्हें गोली मार दी थी। इस मामले में थाना सिंधौरा में मुकदमा संख्या 057/2025 अंतर्गत धारा 3(5), 109(1), 352 बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के निर्देश पर गठित टीमों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज की और संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी। इसी क्रम में गुरुवार को सटीक सूचना पर अभियुक्त पवन कुमार सिंह को तपस्वी महाराज इंटर कॉलेज, राजपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में पवन ने खुलासा किया कि घटना के दिन उसका रवि मौर्या से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। रवि के न आने पर उसने उसके पिता सुरेन्द्र मौर्य को निशाना बनाया। उसके साथ सत्यम पटेल और शशांक सिंह भी शामिल थे। सत्यम ने सुरेन्द्र को गोली मारी और तीनों वाराणसी की ओर भाग गए। गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार सिंह के खिलाफ पूर्व में भी थाना चोलापुर में वर्ष 2015 में मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्वेतान्शु पाण्डेय, उमेश कुमार, मिथिलेश प्रजापति, शशिनन्दन यादव, हेड कांस्टेबल रोशन त्रिपाठी, उपेन्द्र यादव और कांस्टेबल शिवशंकर सिंह चौहान शामिल रहे।