वाराणसी : साइबर अपराधियों को फर्जी सिम बेचने वाला गिरोह पकड़ाया, टेलिकॉम कंपनी का पीओएस एजेंट धोखाधड़ी में था शामिल, रद्द होगा लाइसेंस 

साइबर सेल और लालपुर पांडेयपुर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने फर्जी सिम बनाकर साइबर अपराधियों को बेचने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सिम कार्ड, बायोमेट्रिक मशीन, एंड्रॉयड मोबाइल के साथ ही 18 हजार से अधिक नकदी बरामद किया गया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट तक मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही।  
 

वाराणसी। साइबर सेल और लालपुर पांडेयपुर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने फर्जी सिम बनाकर साइबर अपराधियों को बेचने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सिम कार्ड, बायोमेट्रिक मशीन, एंड्रॉयड मोबाइल के साथ ही 18 हजार से अधिक नकदी बरामद किया गया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट तक मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही।  

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी. और अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध/साइबर) नीतू कादियान के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर क्राइम) विदुष सक्सेना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। नाटी इमली के पास से एक पीओएस एजेंट सहित तीन गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, संबंधित टेलिकॉम कंपनी को उक्त पीओएस एजेंट का लाइसेंस रद्द करने के लिए सूचित किया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह कम पढ़े-लिखे लोगों को निशाना बनाता था। सिम लेने या पोर्ट कराने आए लोगों से नेटवर्क समस्या का बहाना बनाकर डबल केवाईसी (ई-केवाईसी और डी-केवाईसी) कराई जाती थी। इसके बाद उनके नाम पर फर्जी सिम बनाकर पैक किया जाता था और दिल्ली सहित अन्य राज्यों में साइबर अपराधियों को कूरियर या बस के माध्यम से भेजा जाता था। इन सिम का उपयोग साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी में किया जाता था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील यादव, पुत्र राम वृक्ष यादव, निवासी ग्राम तितिरा कुडीयारी, थाना तरवा, आजमगढ़, हाल पता पाण्डेयपुर, शुभम अग्रहरी उर्फ गोपाल, पुत्र अशोक अग्रहरी, निवासी नई बस्ती पाण्डेयपुर, नेयाज अहमद, पुत्र स्व. मोहम्मद्दीन, निवासी कटेहर पीली कोठी, थाना जैतपुरा, और अरुण त्रिपाठी, पुत्र अवधेश त्रिपाठी, निवासी हरतीरथ, थाना कोतवाली, वाराणसी के रूप में हुई। आरोपियों के पास से 71 सिम कार्ड (60 अनएक्टिवेटेड, 11 एक्टिवेटेड), 1 बायोमेट्रिक मशीन, 4 एंड्रॉयड मोबाइल (लगभग 1 लाख रुपये कीमत) और 18,490 रुपये नकद बरामद किए गए। 

इस कार्रवाई में साइबर सेल और थाना लालपुर पाण्डेयपुर की संयुक्त टीम शामिल थी, जिसमें प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, हरिकेश यादव, कृष्ण कुमार जायसवाल, कॉन्स्टेबल विराट सिंह, आदर्श आनंद सिंह, शिव बाबू, अंकित गुप्ता, रोहित तिवारी, रविश राय और अखिलेश सोनकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।