वाराणसी : ओवरब्रिज पर चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, मची अफरातफरी

जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के मोहाव स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। चलती बस में अचानक आग लग गई। बस में मौजूद 45 यात्रियों ने समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा। 
 

वाराणसी। जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के मोहाव स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। चलती बस में अचानक आग लग गई। बस में मौजूद 45 यात्रियों ने समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा। 

यह बस आजमगढ़ से अनुबंधित थी और यात्रियों को लेकर वाराणसी की ओर जा रही थी। पुलिस के अनुसार, जैसे ही बस ओवरब्रिज पर पहुंची, चालक ने इंजन के असामान्य गर्म होने की जानकारी परिचालक को दी। परिचालक ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए यात्रियों को बस से उतरने के लिए कहा। उसी दौरान बस में आग लग गई।

बस में सवार यात्रियों ने घबराकर तेजी से बस से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, एक यात्री का बैग बस में ही छूट गया जो आग की चपेट में आकर जल गया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस धू-धू कर जलने लगी।

घटना की सूचना पर चोलापुर थाने की पुलिस और पास में ही तैनात फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। थाने के दरोगा चंदन चौरसिया ने बताया कि गनीमत रही कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ। चालक और परिचालक के अनुसार, इंजन के अधिक गर्म होने और वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। मामले की जांच की जा रही है।