वाराणसी : महिला को बातों में उलझाकर चेन नोच कर फरार हो गया बाइक सवार, छानबीन कर रही पुलिस
वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के रमदत्तपुर स्थित संजय नगर कॉलोनी में मार्निंग वॉक पर निकली वृद्धा के चेन नोचकर बाइक सवार फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। उसी दौरान हादसे का शिकार हो गई।
संजय नगर कॉलोनी निवासी विमला देवी प्रतिदिन की तरह सुबह टहलने निकली थीं। इसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार एक युवक उनके पास आया और किसी व्यक्ति का पता पूछने के बहाने बातचीत में उलझाने लगा। काफी देर तक बातों में रखने के बाद, जैसे ही विमला देवी अपने घर के गेट पर पहुंचीं, युवक ने अचानक झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली और तेज रफ्तार में फरार हो गया।
विमला देवी ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़िता के बेटे और पेशे से अधिवक्ता पीयूष सिंह ने तत्काल लालपुर-पांडेयपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।