वाराणसी: चलती कार में युवती से आधा दर्जन युवकों ने किया गैंगरेप, हुक्काबार से लौटते समय दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने एक को दबोचा

जानकारी के मुताबिक, सिगरा स्थित एक हुक्काबार में पीड़िता की दोस्ती कुछ लड़कों से हुई थी। इसी बीच हुक्काबार से लौटते समय उन्हीं लडकों में से एक लड़के ने बहाने से उसे कार में बिठाया। उसे विश्वास दिलाया कि सब ठीक है, और फिर वह उसे कचहरी इलाके से होते हुए हुकुलगंज रोड ले गया। जहां पहले से उसके साथी घात लगाए बैठे थे। इसकी बाद एक-एक कर छह दरिंदों ने अपनी हवस का नंगा नाच खेला, और फिर उसे बेहोशी की हालत में वहीं छोड़कर भाग निकले।
घटना के बाद एथलीट युवती किसी तरह घर पहुंची, लेकिन मां-बाप से कुछ नहीं कह सकी। उसके चेहरे की ज़ुबान ने दर्द बयां कर दिया। मां की आंखों ने बेटी के कांपते शरीर में जो देखा, वह किसी भी अभिभावक का सबसे बड़ा डर होता है। परिजनों ने उसे तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचाया। हालत सामान्य होने पर पिता ने हिम्मत दिखाते हुए बेटी को थाने ले गया और पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जैसे ही घटना की सूचना फैली, तीन थानों की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आ गई। देर शाम एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी पांच की तलाश में लोकेशन ट्रेसिंग और सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।