वाराणसी : प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे 70 कार्मिक, ट्रेनिंग में नहीं आए तो होगा मुकदमा
वाराणसी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को कार्मिकों को चुनाव की बारीकियां सिखाई गईं। उदय प्रताप कॉलेज परिसर स्थित उदय प्रताप इंटर कॉलेज, उदय प्रताप पब्लिक स्कूल एवं आरएसएमटी में दो पालियो मैं 3040 मतदान कार्मिकों को सुबह 10 से अपराह्न 1:00 बजे एवं अपराह्न 2:00 से 5:00 बजे शाम तक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान 70 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने कार्मिकों को बुधवार को प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। वरना उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
तीनों प्रशिक्षण केंद्रों पर 37 पीठासीन अधिकारी एवं 33 मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित पाए गए। सोमवार को अनुपस्थित कुल 14 मतदान कार्मिकों ने मंगलवार को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने स्वयं प्रशिक्षण स्थल आरएसएमटी की कक्षा में बैठकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक वाराणसी हिमांशु नागपाल ने अनुपस्थित समस्त कार्मिकों का आज का वेतन रोकने का निर्देश संबंधित विभागाध्यक्षों को दिया।
अनुपस्थित कार्मिकों को बुधवार को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। यदि कार्मिक ट्रेनिंग में उपस्थित नहीं हुए तो उनके विरुद्ध निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर अवगत कराने का निर्देश समस्त विभागीय अधिकारियों को दिया गया।