वाराणसी : भेलूपुर जोन में 6 भवनों की हुई कुर्की, 4.11 लाख बकाया गृहकर जमा कराया

नगर निगम के भेलूपुर जोन में बड़े गृहकर बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की अभियान चलाया गया, जिसमें 6 भवनों पर कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर कर अधीक्षक मुन्नालाल के नेतृत्व में इस अभियान को अंजाम दिया गया।
 

वाराणसी। नगर निगम के भेलूपुर जोन में बड़े गृहकर बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की अभियान चलाया गया, जिसमें 6 भवनों पर कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर कर अधीक्षक मुन्नालाल के नेतृत्व में इस अभियान को अंजाम दिया गया।

कुर्की अभियान के तहत बी 21/104/1-6, बी 21/117-18, बी 21/119, बी 22/303, बी 21/211 और बी 1/126 पर कार्रवाई की गई। इस दौरान भवन स्वामियों द्वारा 4.11 लाख रुपये की बकाया राशि का भुगतान किया गया। शेष बकाया राशि शीघ्र जमा करने का अनुरोध भी किया गया।

नगर आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बड़े गृहकर बकायेदारों की पहचान कर उनके खिलाफ कुर्की जैसे कठोर कदम उठाए जाएं। उन्होंने भवन स्वामियों से आग्रह किया कि वे अपने भवन का बकाया गृहकर जल्द से जल्द जमा करें, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कार्रवाई का सामना न करना पड़े।