वाराणसी : बिजली चोरों की शामत, जनवरी से लगेंगे 5जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर, रुकेगा लाइन लास 

बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम 5 जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाएगा। जनवरी से इसकी प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लाइन लास रुकेगा और ऊर्जा खपत का सही आंकड़ा मिलेगा। इसके आधार पर विभाग रणनीति बनाएगा। 
 

वाराणसी। बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम 5 जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाएगा। जनवरी से इसकी प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लाइन लास रुकेगा और ऊर्जा खपत का सही आंकड़ा मिलेगा। इसके आधार पर विभाग रणनीति बनाएगा। 

स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पहले फेज में सर्वाधिक लाइन लास वाले क्षेत्रों से शुरू होगी। जनवरी में 25 हजार, फरवरी में 75 हजार और मार्च में सवा लाख नए स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अधीन 21 जिलों में 77 लाख नए मीटर लगाने की योजना है। इसका खर्च 7100 करोड़ रुपये आएगा। इसमें आमर्ड केबल भी शामिल है। केबल का 60 फीसद खर्च केंद्र और 40 फीसद राज्य सरकार को देना होगा। केबल खर्च उपभोक्ता से नहीं लिया जाएगा। 

बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो जनवरी से 5जी प्रीपेड मीटर लगाने की शुरूआत होगी। यह मीटर सर्वाधिक लाइन लास वाले इलाकों में तीन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। इससे चोरी रुकेगी, वहीं बिजली खपत का सही आंकड़ा भी मिलेगा।