वाराणसी :  विशेश्वरगंज में ऑनलाइन जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, मोबाइल और नकद बरामद

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विशेश्वरगंज में Play Bhagya Laxmi.in नामक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4540 रुपये नकद और एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है। इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 

वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विशेश्वरगंज में Play Bhagya Laxmi.in नामक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4540 रुपये नकद और एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है। इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

उप निरीक्षक पीयूष कुमार, उप निरीक्षक अंकित सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव और कांस्टेबल प्रवीण सिंह विशेश्वरगंज तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि कुछ लोग मोबाइल के जरिए ऑनलाइन जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने चौकी प्रभारी गायघाट प्रशांत गुप्ता व उनकी टीम के साथ घेराबंदी कर पांचों व्यक्तियों को पकड़ लिया।

 

गिरफ्तार आरोपियों में विकास शर्मा (दारानगर), विपिन जायसवाल (औसानगंज), आकाश शर्मा (छोटी पियरी), शुभम यादव (लोहटिया) और सागर प्रजापति (मध्यमेश्वर) शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे Play Bhagya Laxmi.in प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन जुआ खेल रहे थे, जहां 100 रुपये देकर टिकट खरीदने पर नंबर खुलते हैं और उसी के आधार पर जीत-हार होती है।

इस मामले में कोतवाली थाने में मुकदमा संख्या 139/25, धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत पंजीकरण कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।