वाराणसी : पिकअप से टक्कर के बाद आटो से टकराई बेकाबू कार, चार घायल, मची चीख-पुकार
वाराणसी। बड़ागांव थाना के कविरामपुर गांव के समीप शुक्रवार की शाम पिकअप से टकराने के बाद अनियंत्रित कार आटो से टकरा गई। दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजा।
वैगनआर कार चालक सीएनजी भरवाने के लिए बाबतपुर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप से टक्कर हो गई। पिकअप से टकराने के बाद कार आटो से जा टकराई। हादसे में आटो चालक दिनेश मिश्रा (42 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं आटो में बैठे सुधा सिंह और श्यामनाराय़ण सिंह के साथ ही एक अन्य को चोट आई।
घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं पुलिस भी पहुंच गई। लोगों की मदद से घायलों को निकालकर बाबतपुर स्थित निजी अस्पताल भेजा गया। वहां दिनेश की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।