वाराणसी : घाटों की 250 लाइटें खराब, चेतसिंह घाट से राजघाट तक पर अंधेरा
वाराणसी। काशी के विश्व प्रसिद्ध गंगा तटों पर अंधेरा छाया हुआ है। घाटों पर लगीं 250 लाइटें नहीं जल रही हैं। इससे शाम के वक्त स्थानीय दुकानदार, पर्यटकों को परेशानी झेलनी पड़ रही। चेतसिंह घाट से राजघाट तक घाटों पर लगी लगभग 250 लाइटें नहीं जल रही हैं। पिछले दिनों गंगा का जलस्तर बढ़ा तो लाइटों के कनेक्शन काट दिए गए। उन्हें अब तक नहीं जोड़ा गया। इससे घाटों पर अंधेरा छाया हुआ है।
दुकानदारों ने बताया कि शाम के समय घाट पर घूमने आने वाले लोगों की संख्या अधिक होती है। इस दौरान अंधेरा होने की वजह से समस्या होती है। लोग घाटों के रास्ते ही राजघाट से अस्सी तक जाते हैं। इस दौरान गंगा व शहर की सुंदरता देखते हैं, लेकिन घाटों पर अंधेरा होने से उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।
नाविकों की मानें तो शाम के समय पर्यटक नौकायन के लिए आना भी चाहते हैं तो अंधेरा होने की वजह से लौट जाते हैं। नगर निगम के अधिशासी अभियंता अजय राम ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने पर लाइटों के कनेक्शन काट दिए गए थे। एक सप्ताह के अंदर सभी लाइटों को चालू करा दिया जाएगा।