वंदे भारत से जुड़ेंगे दो ज्योतिर्लिंग, प्रथम काशी आगमन पर यात्रियों का भव्य स्वागत, 7 घंटे में तय होगा बाबा बैद्यनाथ धाम का सफर
वाराणसी। देवघर से वाराणसी के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर किया गया। रविवार रात को यह 8 कोच वाली ट्रेन वाराणसी पहुंची, जहां यात्रियों और रनिंग स्टाफ का भव्य स्वागत किया गया। इस ट्रेन से बाबा वैद्यनाथ धाम से काशी विश्वनाथ की यात्रा केवल सात घंटे में पूरी हो गई, जिससे यात्रियों ने खुशी जताई। रेल अधिकारियों ने घोषणा किया कि यह ट्रेन सोमवार से नियमित रूप से चलेगी।
रविवार रात 9 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ उत्साह व्यक्त किया। रेल अधिकारियों, राज्यमंत्री और अन्य नेताओं ने पुष्पवर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया। लोको पायलट और क्रू मेंबर्स का भी सम्मान किया गया। यात्रियों ने ट्रेन के सफर को आरामदायक और शानदार बताया, विशेष रूप से सीटों की सुविधा, सफाई और क्रू स्टाफ के व्यवहार की प्रशंसा की।
आज आगरा से आएगी एक और वंदे भारत
16 सितंबर से यह वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रूप से चलेगी। वाराणसी-देवघर रूट पर ट्रेन सुबह 6:20 बजे वाराणसी कैंट से रवाना होगी और 7 घंटे में देवघर पहुंचेगी। इसके अलावा, आगरा से वाराणसी को जोड़ने वाली 20 कोच वाली पहली वंदे भारत ट्रेन का भी आज से शुभारंभ होगा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।