वाराणसी से लखनऊ के बीच चल सकती है वंदे भारत, उत्तर रेलवे ने शुरू की तैयारी 

उत्तर रेलवे आने वाले दिनों में वाराणसी को एक और वंदे भारत की सौगात दे सकता है। ट्रेन वाराणसी से प्रयागराज, अयोध्या होते हुए लखनऊ जाएगी। उत्तर रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे बोर्ड को इसका प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। जनवरी में इसकी शुरूआत होने की संभावना है। 
 

वाराणसी। उत्तर रेलवे आने वाले दिनों में वाराणसी को एक और वंदे भारत की सौगात दे सकता है। ट्रेन वाराणसी से प्रयागराज, अयोध्या होते हुए लखनऊ जाएगी। उत्तर रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे बोर्ड को इसका प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। जनवरी में इसकी शुरूआत होने की संभावना है। 

उत्तर रेलवे काशी-प्रयागराज, अयोध्या आस्था सर्किट पर वंदे भारत चलाने की तैयारी कर रहा है। पहले चर्चा थी कि इसे वाराणसी से प्रयागराज होते हुए अयोध्या तक चलाया जाएगा, लेकिन अब लखनऊ तक चलाने की योजना है। इसके रूट पर मंथन जारी है। 

ट्रेन लखनऊ से सुबह छह बजे चलाई जा सकती है, जो सुबह 9.30 बजे तक प्रयागराज और 11 बजे वाराणसी पहुंच सकती है। इसी तरह वाराणसी से इसे दोपहर दो बजे चलाया जा सकता है जो 3.30 बजे प्रयागराज, 5.30 बजे अयोध्या और शाम सात बजे लखनऊ पहुंचेगी।