यू-विन एप से बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण आसान, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सीय सेवाओं में नवाचार जारी है। इसी क्रम में "यू-विन" पोर्टल की मदद से जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को और सुविधाजनक बना दिया गया है। इस एप के माध्यम से लाभार्थी वैक्सीनेशन केंद्रों की जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। 
 

वाराणसी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सीय सेवाओं में नवाचार जारी है। इसी क्रम में "यू-विन" पोर्टल की मदद से जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को और सुविधाजनक बना दिया गया है। इस एप के माध्यम से लाभार्थी वैक्सीनेशन केंद्रों की जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि इस पोर्टल से पंजीकरण कराने पर टीकाकरण की पूरी जानकारी डिजिटल रूप में उपलब्ध होगी और लाभार्थी देशभर में कहीं भी यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीनों में इस एप के माध्यम से 1,11,859 गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें 16,303 गर्भवती महिलाएं और 95,556 बच्चे शामिल हैं।

कैसे करें पंजीकरण?
एसीएमओ एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ए.के. मौर्य ने बताया कि लाभार्थी यू-विन एप को मोबाइल में डाउनलोड कर स्वयं और अपने परिवार के सदस्यों को रजिस्टर कर सकते हैं। मोबाइल नंबर रजिस्टर करते ही नाम, पता और आधार नंबर जैसी जानकारी स्वतः आ जाएगी। बच्चों की जन्मतिथि दर्ज करने पर सभी टीकों की सूची तारीख सहित प्रदर्शित होगी।

पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज:


1.    आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
2.    बच्चों के लिए जन्मतिथि की सही जानकारी
3.    गर्भवती महिलाओं के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक दस्तावेज

यू-विन एप के प्रमुख लाभ:


•    परिवार के सभी सदस्यों के टीकाकरण का डेटा एक ही स्थान पर उपलब्ध होगा।
•    टीकाकरण की केंद्रीयकृत निगरानी और आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
•    स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कार्यों का मूल्यांकन हो सकेगा।
•    टीकाकरण की तारीख याद रखने में सहायता मिलेगी।
•    ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग से समय की बचत होगी।
•    टीकाकरण का अलर्ट मिलने से कोई डोज मिस नहीं होगा।