मंडुवाडीह चौराहे पर आज से फिर यू-टर्न व्यवस्था, इस रास्ते से घूमकर जाएंगे वाहन 

मंडुवाडीह चौराहे पर जाम की समस्या से निजात के लिए यू-टर्न व्यवस्था सोमवार से फिर शुरू होगी। अब महमूरगंज की तरफ जाने वाले वाहनों को बाएं मुड़कर जाना होगा। अंडरग्राउंड वायरिंग के लिए खोदाई कराए जाने के बाद जाम से निजात के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। यातायात विभाग को इसका पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है। 
 

वाराणसी। मंडुवाडीह चौराहे पर जाम की समस्या से निजात के लिए यू-टर्न व्यवस्था सोमवार से फिर शुरू होगी। अब महमूरगंज की तरफ जाने वाले वाहनों को बाएं मुड़कर जाना होगा। अंडरग्राउंड वायरिंग के लिए खोदाई कराए जाने के बाद जाम से निजात के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। यातायात विभाग को इसका पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है। 

नई व्यवस्था के तहत तय किया गया है कि महमूरगंज की तरफ आने वाले वाहन, जो मंडुवाडीह थाना अथवा लहरतारा की ओर जाना चाहते हैं, वह मंडुवाडीह चौराहा से बाएं मुड़कर बनारस स्टेशन मार्ग की ओर सौ मीटर जाएंगे। इसी तरह से मंडुवाडीह थाना की ओर से आने वाले जिन वाहनों को महमूरगंज या बनारस स्टेशन मार्ग की ओर जाना होगा, वह मंडुवाडीह चौराहा से बाएं मुड़कर लहरतारा मार्ग की ओर सौ मीटर जाएंगे। 

वहां से यू-टर्न लेकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। बनारस स्टेशन मार्ग से मंडुवाडीह चौराहा मार्ग पर बाई चेन पर खुदाई की वजह से संकरे रास्ते पर जाम लगाना शुरू हो गया और यू-टर्न के लिए जगह ही नहीं बची। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस को यू-टर्न की व्यवस्था को शनिवार को स्थापित करना पड़ा।