उत्तराखंड के राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन कर हुए अभिभूत
Updated: May 15, 2024, 21:45 IST
वाराणसी। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) बुधवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया।
राज्यपाल ने विधि-विधान से बाबा के चरणों में शीश नवाया। इस दौरान वह काफी भक्तिमय नजर आए। श्री काशीपुराधिपति का दर्शन पूजन कर अभिभूत हुए। उन्होंने दर्शन पूजन के बाद कॉरिडोर का भ्रमण कर वहां की भव्यता भी निहारी।