मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा कालभैरव का लिया आशीर्वाद, हर हर महादेव का हुआ उद्घोष
Updated: Apr 3, 2025, 18:25 IST

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा काल भैरव के दरबार में हाजिरी लगाई उन्होंने प्रदेश में सुख शांति व समृद्धि की कामना की।
सीएम ने विधि विधान से बाबा का दर्शन पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर परिसर में हर हर महादेव का उद्घोष होता रहा। तत्पश्चात वह बाबा काशी विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हो गया।
इससे पहले सीएम ने भेलूपुर में श्री राम मंदिर का जीर्णोद्धार किया। साथ ही विकास परियोजनाओं की बैठक की और प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल का मुआयना किया।