मुख्यमंत्री योगी ने काशी विश्वनाथ और काल भैरव में टेका माथा, मांगा लोक कल्याण का आशीर्वाद
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी पहुंचे। चंदौली में इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री सीधे काशी पहुंचे, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। नए वर्ष 2026 में यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दूसरा वाराणसी दौरा रहा।
लोक कल्याण और प्रदेश की समृद्धि की कामना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन कर प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण की कामना की। मंदिर परिसर में उन्होंने श्रद्धालुओं का अभिवादन किया और दर्शन के लिए आए भक्तों से आत्मीय संवाद भी किया।
काल भैरव मंदिर में बच्चों से आत्मीय मुलाकात
दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री काल भैरव मंदिर परिसर में मौजूद नन्हे बच्चों से मिले। उन्होंने बच्चों का हालचाल पूछा और उन्हें चॉकलेट भी दी, जिससे मंदिर परिसर में कुछ देर के लिए आत्मीय और स्नेहपूर्ण माहौल देखने को मिला।
नेताओं और जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी
मुख्यमंत्री के दर्शन-पूजन कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, अवधेश सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
आस्था और विकास का संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा काशी के प्रति उनकी गहरी आस्था और निरंतर जुड़ाव को दर्शाता है। काशी विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री ने एक बार फिर प्रदेश के विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक मूल्यों के संरक्षण का संदेश दिया।