नगर विकास मंत्री ने की नगर निगम के 10 सालों के कार्यों की समीक्षा, पार्कों के देखभाल ठीक से न होने पर जताई नाराजगी, उद्यान अधीक्षक का किया ट्रांसफर
नगर विकास मंत्री ने जलकल विभाग को सीवर चोक की समस्या का स्थानीय समाधान करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बनारस के कुछ मकानों में पानी का कनेक्शन न होने के बावजूद जलकल टैक्स लिये जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने उन मकानों को तत्काल कनेक्शन देने एवं पेयजल आपूर्ति ठीक करने हेतु निर्देशित किया गया।
नगर विकास मंत्री ने नगर आयुक्त को सुबह 6 बजे तक शहर के व्यस्ततम इलाकों से कूड़ा उठा लिये जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विस्तारित क्षेत्रों के सड़क, सफाई व्यवस्था, सीवर व्यवस्था को ठीक करने हेतु कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही मंत्री ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने जोन में भ्रमण कर सभी जीवीपी स्थलों को चिन्हित करें तथा उसे समाप्त करें।
महापौर अशोक तिवारी ने नगर विकास मंत्री को शहर के नालों की सफाई के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि नाला सफाई काम पहले धीमी गति से चल रहा था, अब इसमें तेजी आई है। शहर के नालों की सफाई ठेकेदार से न कराकर मशीनों से कराया जा रहा हैं। मुख्य अभियन्ता ने बताया कि नाला सफाई का कार्य इस महीने के अंत तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जायेगा।
वाराणसी कैण्ट क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव के द्वारा बड़ी गैबी में बनायी गयी पानी टंकी वाले स्थान के मालिक को मुआवजा देकर टंकी शुरू कराये जाने एवं नव विस्तारित क्षेत्र भगवानपुर में सीवर/पेयजल व्यवस्था का स्टीमेट शासन को भेजा गया है। उसको पूर्ण कराये जाने की सिफारिश की गयी।
नगर विकास मंत्री ने नगर में स्थित पार्को एवं वृक्षों की देख-रेख ठीक से करने की शिकायत पर नाराजगी जताई। उन्होंने उद्यान अधीक्षक को तत्काल ट्रान्सफर करने के निर्देश दिए। नगर विकास मंत्री के आदेश के बाद उद्यान अधीक्षक कृपाशंकर पाण्डेय को नगर निगम, वाराणसी से हटाकर नगरीय निदेशालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। समीक्षा बैठक के अंत में नगर विकास मंत्री ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर स्वच्छ रहें, सभी नागरिक स्वस्थ रहें, ये सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है, चाहे वो आपके विभाग से सम्बन्धित हो या ना हों। सभी अधिकारियों को शहर के विकास के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही बजट की पर्याप्त उपलब्धता के बारे में बताया गया।
बैठक में नगर विकास मंत्री के साथ महापौर अशोक कुमार तिवारी, विधायक कैन्ट, सौरभ श्रीवास्तव, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, सविता यादव, अनूप वाजपेयी, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्णचन्द, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार, महाप्रबन्धक, जलकल विजय नारायण मौर्य, सचिव जलकल ओ० पी० सिंह, समस्त जोनल अधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।