यूपी कॉलेज गेट पर बाइक–फॉर्च्यूनर टक्कर के बाद हंगामा, पुलिस ने संभाली स्थिति, दोनों पक्षों में हुआ समझौता
वाराणसी। थाना कैंट क्षेत्र में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यूपी कॉलेज गेट के सामने एक बाइक और कार की टक्कर के बाद विवाद बढ़ गया। घटना आज लगभग शाम 4 बजे की है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल संख्या UP 65 EL 4610 के चालक आशुतोष पुत्र कुंवर सिंह प्रताप, निवासी छीतौनी, थाना चौबेपुर, उम्र करीब 20 वर्ष, की बाइक की टक्कर UP 65 FR 1559 फॉर्च्यूनर वाहन से हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन चालकों के बीच विवाद हो गया।
महावीर मंदिर से अर्दली बाजार चौकी तक घसीटने का मामला
विवाद के दौरान आरोप है कि बाइक फॉर्च्यूनर वाहन में फंस गई और उसे महावीर मंदिर से चौकी अर्दली बाजार तक घसीटते हुए लाया गया। चौकी के सामने पुलिस ने वाहन को रुकवाया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
क्रेन से हटवाए गए वाहन, थाने भेजे गए
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस लाइन से क्रेन मंगवाई गई, जिसके बाद फॉर्च्यूनर और मोटरसाइकिल दोनों को हटवाकर थाना कैंट भेज दिया गया। पुलिस की तत्परता से यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका।
दोनों पक्षों में आपसी समझौता
पुलिस के अनुसार दोनों पक्ष के चालक छात्र थे और घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई। थाने पर दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाया गया, जहां बिना किसी दबाव या जोर-जबरदस्ती के आपसी सुलह हो गई। इसी कारण कोई अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया।
शांति व्यवस्था सामान्य
फिलहाल दोनों वाहन थाना परिसर में खड़े हैं। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और किसी प्रकार की कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं है।
देखें वीडियो