UP Weather: वाराणसी समेत यूपी के कई जिलों में हीट वेव और लू का अलर्ट, 4 दिन रहें जरा संभलकर, वरना होगा बड़ा नुकसान...

 

वाराणसी। वाराणसी समेत पूरे यूपी में इस समय प्रचंड गर्मी से हाल बेहाल है। लोग गर्मी और लू से व्याकुल हैं। वाराणसी में पारा 45 डिग्री के पार चल रहा है। धरती और आसमान से आग बरस रही है।

ऐसे में लोगों को बस गर्मी से राहत का इंतज़ार है। हालात यह है कि घाटों व सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग तेज धूप में अनावश्यक बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। गर्मी के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसी बीच मौसम विभाग के ओर से यूपी के कई जिलों में अगले 4 दिन तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो यूपी में फिलहाल गर्मी कम होने की कोई उम्मीद नहीं है। यूपी में अभी गर्मी और भी सताने वाली है।

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट कौशांबी प्रयागराज फतेहपुर के लिए चेतावनी जारी किया है। इन जनपदों के आसपास के इलाकों में हीट वेव अपना असर दिखा सकता है। इसके अलावा लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, गोंडा, बस्ती, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, जौनपुर, वाराणसी व चंदौली में लू का अलर्ट जारी किया गया है।