कल काशी आएंगे यूपी के पर्यटन व संस्कृति मंत्री, गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे शामिल

 
वाराणसी। यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जनपद में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। पर्यटन मंत्री गुरुवार देर शाम सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। 

इसके बाद वह पुलिस लाइन स्थित गणतंत्र दिवस समारोह में को संबोधित करेंगे। यहां वह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसके बाद वह दोपहर में वापस लखनऊ रवाना हो जाएंगे।