ओमप्रकाश राजभर की माता की प्रथम पुण्यतिथि पर शामिल होंगे सीएम योगी, अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि
Apr 10, 2025, 16:39 IST
वाराणसी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की माता जी की प्रथम पुण्यतिथि (बरसी) शुक्रवार को मनाई जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी श्रद्धांजलि अर्पित करने वाराणसी पहुंचेंगे।
पुण्यतिथि कार्यक्रम ओमप्रकाश राजभर के पैतृक गांव सिंधोरा स्थित आवास पर आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम के जनसभा स्थल में शामिल होने के बाद दोपहर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेंगे।
गौरतलब है कि ओमप्रकाश राजभर की माता जी का निधन 11 अप्रैल 2024 को हुआ था। इस दिन को श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के कई अन्य नेता, गणमान्य व्यक्ति और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।