UP Board Result: बच्चों को पढ़ाने के लिए पिता ने बेचा मकान, ड्राईवरी कर बहाते हैं पसीना, अब बेटी ने हाईस्कूल में पाया टॉप-5 पोजीशन

 

वाराणसी। यूपी बोर्ड का हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया। इस परीक्षा में कईयों ने टॉप किया, तो कई छात्र-छात्राओं को निराशा हाथ लगी है। सुबह से ही रिजल्ट देखने के लिए साइबर और स्कूलों में स्टूडेंट्स की लाइन लगी रही। रिजल्ट की घोषणा होते ही सभी अपने रिजल्ट देखने के लिए बेताब नजर आए। 

यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में श्रेया गुप्ता नामक छात्रा ने जिले में टॉप फाइव में स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता व गुरुजनों का मान बढ़ाया है। श्रेया गुप्ता पिता अनिल कुमार गुप्ता, माता इंद्रा देवी, एक भाई और एक बहन, घर में श्रेया सबसे छोटी हैं। 

यूट्यूब से देखकर की पढ़ाई

श्रेया के पिता गाड़ी चलाते हैं। उनका परिवार किराए के कमरे में खोजवा में रहता हैं‌‌। परिवार का खर्च चलाने के लिए श्रेया के पिताजी ने घर को बेचकर गाड़ी खरीदा और किराए के मकान पर रहकर अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं। श्रेया ने बताया कि वह पढ़ाई के दौरान श्रेया यूट्यूब का भी सहारा लेती थी और स्कूल के अध्यापकों का भी काफी सहायता उन्हें मिलता था। श्रेया ने कहा कि वह आगे बायो से पढ़ाई करना चाहती हैं और आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं।