UP Board Result 2025: वाराणसी की बेटी ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में मारी बाजी, वाराणसी में प्रथम और प्रदेश में बनाया टॉप 10 में स्थान

 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम आते ही छात्र-छात्राओं में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस बार कक्षा 10वीं की छात्रा ख्याति सिंह ने जिले में टॉप कर नया कीर्तिमान रच दिया है। 96.67% अंक पाकर ख्याति ने न सिर्फ वाराणसी में प्रथम स्थान हासिल किया, बल्कि पूरे प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।

खुशहाल नगर निवासी ख्याति सिंह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता संजय कुमार सिंह, एक निजी फर्म में अकाउंटेंट हैं, जबकि उनकी मां कंचन सिंह एक गृहिणी हैं। ख्याति अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं, और उन्होंने अपने माता-पिता तथा स्कूल के चेयरमैन डॉ ए.के. सिंह के मार्गदर्शन और आशीर्वाद को अपनी सफलता का मूल मंत्र बताया है।

ख्याति की इस अद्भुत सफलता पर स्कूल में जश्न का माहौल देखने को मिला। छात्रा को फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया और मिठाइयों से मुंह मीठा कराया गया। ख्याति ने अपनी सफलता को माता-पिता के समर्पण, शिक्षकों की मेहनत और अपने आत्मविश्वास का परिणाम बताया। वह परमानंदपुर स्थित विकास इंटर कॉलेज की छात्रा हैं।

इस बार वाराणसी के विकास इंटर कॉलेज की छात्रा सानिया पटेल ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि आकाश पटेल ने दसवें स्थान पर जगह बनाई। इसी प्रकार हाईस्कूल परीक्षा के टॉपर्स की सूची में अंशिका प्रजापति, खुशी पटेल और निशांत मौर्य ने भी दसवें स्थान पर अपना परचम लहराया।