UP Board Exam : नकल माफियाओं पर STF की नजर, तीन टीमें गठित
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में नकल माफियाओं पर एसटीएफ की नजर रहेगी। इसके लिए एसटीएफ वाराणसी यूनिट की ओर से तीन टीमें गठित की गई हैं। वहीं नकल के हमेशा कुख्यात रहे वाराणसी के आसपास के जिलों पर विशेष नजर है।
Feb 4, 2024, 12:19 IST
वाराणसी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में नकल माफियाओं पर एसटीएफ की नजर रहेगी। इसके लिए एसटीएफ वाराणसी यूनिट की ओर से तीन टीमें गठित की गई हैं। वहीं नकल के हमेशा कुख्यात रहे वाराणसी के आसपास के जिलों पर विशेष नजर है।
एसटीएफ की टीमों को नकल माफियाओं के पूरे रैकेट की जानकारी कर उनके मंशूबों को सफल नहीं होने देना है। दरअसलय यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल के लिए पूर्वांचल के जिले कुख्यात रहे हैं। स्थिति यह रही कि कई परीक्षा केंद्रों पर खुलेआम नकल कराई जाती रही।
2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद से नकल माफियाओं पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसे में इसकी जिम्मेदारी यूपी एसटीएफ को सौंपी गई है। 22 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। इसको सकुशल व नकलविहीन संपन्न कराने के लिए एसटीएफ ने कमर कस ली है।