UP Board Exam 2026 : क्वींस कॉलेज में बनेगा कंट्रोल रूम, 117 परीक्षा केंद्रों की होगी निगरानी
वाराणसी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को नकलविहीन और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। 18 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के दौरान जनपद के 117 परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए 12 एलईडी स्क्रीन से युक्त एक केंद्रीय कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। यह कंट्रोल रूम पीएम श्री राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में स्थापित किया जा रहा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की देखरेख में तैयार हो रहे इस कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव निगरानी की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर करीब 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से परीक्षा कक्ष, प्रवेश द्वार और अन्य संवेदनशील स्थानों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सभी कैमरे ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग से युक्त होंगे।
कंट्रोल रूम में निगरानी के लिए 22 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। इसमें दो नोडल अधिकारी और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल होंगे, जो पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं के औचक निरीक्षण के लिए उड़ाका दल (फ्लाइंग स्क्वॉड) की पांच टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक उड़ाका दल में सात सदस्य होंगे, जिनमें एक अधिकारी, एक पुलिसकर्मी, विषय विशेषज्ञ और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे। ये टीमें बिना पूर्व सूचना के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगी।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल, अनुचित साधनों के प्रयोग या अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और केंद्रों का भौतिक सत्यापन भी पूरा कर लिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सभी परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम से जिले भर की परीक्षाओं पर पल-पल की नजर रखी जाएगी, जिससे किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।