UP ATS के हत्थे चढ़े जाली मुद्रा की तस्करी करने वाले तस्कर, 97 हजार 500 रुपये जाली मुद्रा बरामद
वाराणसी। भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी करने वाले दो शातिर तस्करों को यूपी एटीएस की टीम ने वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग के सोयेपुर से गिरफ्तार किया। उनके पास से 97 हजार 500 रुपये जाली भारतीय मुद्रा बरामद की गई। गिरफ्तार प्रतापगढ़ के रानीगंज निवासी दीपक कुमार और चंदन सैनिक के पास से पश्चिम बंगाल आने-जाने का फ्लाइट का टिकट भी मिला है।
एटीएस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से कुछ लोग पं. बंगाल के भारतीय जाली नोट तस्करों के गिरोह के संपर्क में हैं और पं. बंगाल से भारतीय जाली मुद्रा जो बांग्लादेश में छपती है, उसे उत्तर प्रदेश के अलग- अलग जिलों में सप्लाई करते हैं। इस पर एटीएस अलर्ट हो गई। वहीं सटीक लोकेशन के आधार पर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार दोनों आरोपित तस्करी व अन्य आपराधिक कार्य में लिप्त रहे हैं। दीपक कुमार पूर्व में गांजा तस्करी के मामले में थाना मंधाता प्रतापगढ़ से और चंदन सैनिक दो बार गांजा तस्करी व वाहन चोरी में जेल जा चुका है। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारियां जुटाई जा रही हैं।