बिन मौसम बारिश ने बनारस के फूल किसानों को किया बर्बाद, सड़क पर फूल छोड़ने पर मजबूर हुए किसान !

 
वाराणसी। जनपद में विगत दिनों हुए रिमझीम बारिश का असर फूल के किसानो पर बड़ा असर डाला है। पूर्वांचल की सबसे बड़ी फूल मंडी की सड़को पर किसान अपने फूल को छोड़ घर लौट जा रहे है। प्रतिदिन सैकड़ों कुंतल फूल कूड़े में पड़ा मिल रहा है। सड़को पर बिखरे फूलो को देख हर कोई हैरान है, कि शादी के सीजन में किसान अपने फूलो को कैसे छोड़ सकते है। 
वाराणसी के मलदहिया स्थित फूल मंडी में बनारस और आस पास के फूल के किसान दिन भर अपनी फसल ( फूलो की माला) को बेचते, लेकिन बारिश से दाग लगने की वजह फूल नहीं बिक रहा, तो उसे सड़क पर छोड़ चले जा रहे है। फूलों को सड़क पर ही छोड़ने के पीछे किसानो ने बताया कि बनारस में बड़े स्तर पर गेंदे के फूल की खेती होती है, लेकिन विगत दिनों हुए बारिश ने उनके फसल को खराब कर दिया।
बिना मौसम हुए बारिश के वजह से पीले और आकर्षक फूलो पर काले धब्बे पड़ गए। यही वजह है कि फूलो को कोई खरीद नही मिल रहा है। किसानों की माने तो वह घर से पैसे लगाकर फूलो को बेचने के लिए मंडी लाते है और फूल के खरीदार होने के बाद भी उनके फूलो के खरीदार भी मिल रहें है। किसानों के अनुसार प्रतिदिन कई कुंतल फूल बर्बाद हो जा रहें है। सड़क पर करीब 10 से 12 के फूलो को किसान छोड़ दे रहें है, क्योंकि उसे ले जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं है।