मंत्री रविंद्र जायसवाल ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, कहा – यह कायराना हमला, पीएम नरेंद्र मोदी माफ नहीं करेंगे 

 
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने पहलगाम आतंकी हमले का कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए इसे कायराना हमला बताया। उन्होंने इस आतंकी घटना में मरे हुए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। 

उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि पड़ोसी देश से पोषित आतंकियों की इस घटना का पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कत्तई माफ नहीं करेंगे। इस कायराना हमले का जरूर जवाब दिया जाएगा।