सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर रन फॉर यूनिटी को केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने दिखाई हरीझंडी
Oct 31, 2023, 13:46 IST
वाराणसी। देश में मंगलवार 31 अक्टूबर को पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। देश की एकता के संदेश के लिए लिए देश में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में वाराणसी में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को हरीझंडी दिखाया। इस मौके पर मौजूद लोगो को राष्ट्र की एकता और अखंडता को एक रखने की शपथ भी दिलाई गई।
केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने वाराणसी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एकता के सूत्र में जिस तरीके से देश को पिरोने का कार्य किया है। इस प्रकार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उनके संकल्पना को साकार करने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में हम सब देशवासी इस बात का प्रण लेते हैं, कि सरदार वल्लभभाई पटेल की सोच को आगे बढ़ते हुए एक मजबूत और अटूट भारत का निर्माण करेंगे।
बता दें कि वाराणसी के भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स कारखाना से यह एकता दौड़ प्रारंभ हुई जो की हरहुआ में जाकर समाप्त हुआ। इसमें हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्वयं सेवी संगठनों के सदस्य शामिल हुए।