वाराणसी में आज होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे अध्यक्षता, भाजपा शासित चार राज्यों के सीएम होंगे शामिल
वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक होगी। बैठक सुबह 11 बजे नदेसर स्थित ताज होटल में शुरू होगी, जिसमें बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। बैठक में कानून व्यवस्था, सामाजिक विकास, पर्यावरण, परिवहन और सीमाविवाद जैसे अहम मसलों पर गहन चर्चा की जाएगी।
बैठक से एक दिन पहले सोमवार शाम गृहमंत्री शाह काशी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद गृहमंत्री शाह सीधे कालभैरव मंदिर पहुंचे और दर्शन-पूजन किया। काशी आगमन पर गृहमंत्री का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया।
रात्रि में ताज होटल में सीएम योगी ने सभी अतिथियों के सम्मान में भव्य रात्रिभोज का आयोजन किया, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री शाह के साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय मौजूद रहे।
बैठक में उन अंतरराज्यीय मसलों पर भी चर्चा होगी, जिन्हें बिना केंद्र सरकार की भूमिका के सुलझाना कठिन है। इनमें सीमाविवाद, जल संसाधन, राज्यों की संपत्ति का बंटवारा जैसे मुद्दे शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अल्पसंख्यक कल्याण, अपराध नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर भी राज्य आपसी समन्वय के साथ समाधान खोजने का प्रयास करेंगे। पिछली बार यह बैठक उत्तराखंड की मेजबानी में वर्चुअली आयोजित हुई थी।