वाराणसी पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कुशीनगर के लिए हुए रवाना

 
वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट (Varanasi Airport) पर भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। गृहमंत्री वाराणसी एयरपोर्ट से कुशीनगर (Kushinagar) में जनसभा के लिए रवाना हो गये। 

बता दें कि जौनपुर (Jaunpur) के मछलीशहर (MacchliSheher) लोकसभा सीट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने लोगों से बीजेपी (BJP) के पक्ष में वोट करने की अपील की। गृहमंत्री के आगमन के मद्दनेजर जनसभा स्थल पर लगातार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही।