वाराणसी पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पुष्पवर्षा और ढोल-नगाड़े के साथ भव्य स्वागत
वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। वाराणसी हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगवानी की। शाह मध्य क्षेत्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ क्षेत्रीय विकास और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। गृहमंत्री के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर ढोल-नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया।
गृहमंत्री बाबा विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद, वह होटल ताज में रात्रि विश्राम करेंगे। मंगलवार को होटल ताज के दरबार हॉल में आयोजित होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में विभिन्न राज्यों के बीच समन्वय और नीतिगत निर्णयों पर विचार-विमर्श होगा।
यह बैठक क्षेत्रीय समस्याओं, जैसे बुनियादी ढांचे, सुरक्षा और आर्थिक विकास, को संबोधित करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। शाह का यह दौरा न केवल प्रशासनिक, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। स्थानीय प्रशासन ने इस दौरे के लिए व्यापक तैयारियां की हैं, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो।