Union Budget 2024 : सरकार ने दोगुना की मुद्रा योजना की लिमिट, नए बिजनेस की शुरुआत को मिलेंगे 20 लाख 

केंद्र सरकार ने अपने पहले बजट में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की लिमिट को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। अब नए बिजनेस की शुरुआत के लिए 20 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। उद्यमियों को इसके लिए अपना बिजनेस प्लान शेयर करना होगा। मुद्रा योजना की लिमिट दोगुना होने से युवाओं के लिए धंधा शुरू कर आत्मनिर्भर बनने की राह आसान होगी।
 

वाराणसी। केंद्र सरकार ने अपने पहले बजट में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की लिमिट को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। अब नए बिजनेस की शुरुआत के लिए 20 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। उद्यमियों को इसके लिए अपना बिजनेस प्लान शेयर करना होगा। मुद्रा योजना की लिमिट दोगुना होने से युवाओं के लिए धंधा शुरू कर आत्मनिर्भर बनने की राह आसान होगी।  

 

ऐसे करें आवेदन
मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए बैंक से ऋण आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा। इसके बाद अपनी कार्ययोजना के साथ उस ऋण आवेदन पत्र को बैंक में जमा करना होगा। कार्ययोजना पर बैंक विचार करेगा। उसके बाद कार्ययोजना के हिसाब लोन की स्वीकृति होगी। मुद्रा योजना के लाभ के लिए आपके पास बिजनेस प्लान का होना जरूरी है। बिजनेस प्लान के साथ किसी भी बैंक या लघु वित्त बैंक में जाकर अपने बिजनेस प्लान के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी। 

पहले 10 लाख रुपये तक थी लिमिट
मुद्रा योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी। उस समय इस योजना के तहत बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता था। इस बजट में मुद्रा योजना की लिमिट को बढ़ाकर दोगुना या 20 लाख रुपये कर दिया गया है। इससे काफी लाभ मिलेगा।