एक बार फिर राममय होगी काशी, नमो घाट पर होगा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामायण उत्सव

 
वाराणसी। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, अंतर्राष्ट्रीय रामायण व वैदिक रिसर्च इंस्टिट्यूट एवं संस्कृति मंत्रालय अयोध्या के ओर से नमो घाट पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामायण उत्सव होने जा रहा है। इस दौरान भगवान राम के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 

कार्यक्रम में पद्मश्री पंडित शिवनाथ मिश्र गायक विजय कपूर के भजनों पर अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं सिंगापुर व इंडोनेशिया से आई टीम रामलीला प्रस्तुत करेगी। दो दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान पूरा नमो घाट राममय होगा। भजन प्रस्तुति में प्रो० शारदा वेलंकर, डॉ० शिवानी शुक्ला भजन प्रस्तुत करेंगी। इसके साथ ही व्योमकेश शुक्ला राम की शक्ति पूजा पर अपनी प्रस्तुति देंगे। 

कार्यक्रम के प्रथम दिन रविवार को डॉ० ज्योति सिंह व दूसरे दिन डॉ० प्रीतेश आचार्य कार्यक्रम का संचालन करेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्री मुकेश कुमार मेशरम, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के डायरेक्टर जनरल कुमार तुहिन, प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव राकेश चंद्र शर्मा, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा व जिलाधिकारी एस० राजलिंगम समेत कई मेहमान उपस्थित होंगे।