गणतंत्र दिवस समारोह में स्टेट गेस्ट के तौर पर शामिल होंगी वाराणसी की दो महिला सफाईकर्मी, पीएम मोदी को देंगी खास तोहफा 

गणतंत्र दिवस समारोह में वाराणसी की दो महिला सफाईकर्मी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल होंगी। कार्यक्रम में गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किए जाने से दोनों महिला सफाईकर्मी उत्साहित हैं। दोनों प्रधानमंत्री को खास तोहफा देंगी। मंगलवार की रात बनारस स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना हुईं। अपने साथ पीएम को देने के लिए तोहफा लेकर गई हैं। 
 

वाराणसी। गणतंत्र दिवस समारोह में वाराणसी की दो महिला सफाईकर्मी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल होंगी। कार्यक्रम में गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किए जाने से दोनों महिला सफाईकर्मी उत्साहित हैं। दोनों प्रधानमंत्री को खास तोहफा देंगी। मंगलवार की रात बनारस स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना हुईं। अपने साथ पीएम को देने के लिए तोहफा लेकर गई हैं। 

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की तरफ से अतिथियों की लिस्ट में दुर्गाकुंड की रहने वाली महिला सफाईकर्मी रोशनी और साकेत नगर की कमलावती का नाम शामिल किया गया है। उन्हें समारोह में विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर बुलाया गया है। इससे सफाईकर्मी गदगद हैं। रोशनी पीएम को शाल तो कमलावती रामचरितमानस देंगी। नई दिल्ली रवानगी से पूर्व कमलावती ने बताया कि पहली बार जब नगर स्वास्थ्य अधिकारी का फोन आया तो विश्वास नहीं हुआ। परिवार के लोग और आस पास के लोग काफी खुश हैं। 

रोशनी ने बताया कि पहली बार इस प्रकार के कार्यक्रम में जाने का मौका मिला है। हर बार टीवी पर परेड देखती थी। पूरा परिवार बहुत खुश है। मेहनत करने वालों को इस प्रकार सम्मान मिलेगा, यह सोचा नहीं था। वहां पहुंचकर प्रधानमंत्री को रामचरितमानस और विश्वनाथ जी की मूर्ति भेंट करूंगी। कहा कि वहां पहुंचकर प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहती हूं। साथ ही एक बनारसी शाल भी भेंट करने के लिए के लिए ले जा रही हूं। 

रोशनी के साथ दिल्ली गए उनके पति शिव प्रसाद ने कहा कि हम समाज एक सबसे निचले तबके से आते हैं। हमारे बारे में यदि कोई सोच रहा है तो इससे बड़ी बात क्या होगी। यह हमारे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने कहा कि दोनों महिला सफाईकर्मी 25 जनवरी को दिल्ली में रुकेंगी। इनके रहने, खाने पीने का पूरा प्रबंध किया गया है। 26 जनवरी को परेड कार्यक्रम में शामिल होंगी।