मुठभेड़ में पकड़े गए बनारस के दो शातिर बदमाश, लूट की घटना को दिया था अंजाम, पुलिस ने घोषित किया था इनाम
वाराणसी। सोनभद्र के सुकृत में ट्रक चालक से लूट की घटना को अंजाम देने वाले वाराणसी निवासी दो शातिर बदमाशों को रावर्ट्सगंज पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा। पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 25000-25000 रुपये का इनाम घोषित किया था। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सुकृत में ¾ जनवरी की रात ट्रक चालक से लूट की घटना हुई थी। पुलिस को सूचना मिली कि चालक को लूटने वाले शातिर बदमाश रावर्ट्सगंज से हिंदुआरी की ओर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने घेरेबंदी कर ली। पुलिस को देखकर दोनों बदमाशों ने भागने की कोशिश की। इसी दौरान हिंदुआरी मोड़ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद बदमाश पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। इससे दोनों घायल हो गए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों की पहचान साहिल यादव (निवासी गौरा कला, थाना चौबेपुर, वाराणसी) और राहुल यादव (निवासी मेहगवां, थाना राजातालाब, वाराणसी) के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से दो तमंचा (315 बोर), दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक पल्सर मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और लूट के 16,500 रुपये बरामद किए।