सिगरा पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, चोरी की स्कूटी, लैपटॉप और मोबाइल बरामद

सिगरा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की स्कूटी, लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। पुलिस उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 
 

वाराणसी। सिगरा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की स्कूटी, लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। पुलिस उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी भुल्लनपुर निवासी अजय विक्रम सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वे 12 जनवरी को सिगरा स्थित नेहरू मार्केट में रात 10 बजे पहुंचे। अपनी सफेद रंग की स्कूटी खड़ी कर किसी दुकान पर गए थे। वापस आकर देखा तो स्कूटी गायब थी। उन्होंने बताया कि स्कूटी की डिग्गी में एक एचपी लैपटॉप और मोटोरोला का मोबाइल भी था। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने शिवपुरवां गांधी चबूतरा के पास से शातिर चोर राजातालाब के शहंशाहपुर गांव निवासी राहुल कुमार और शिवपुरवां गांधी चबूतरा निवासी दीपक रावत उर्फ मंगल को गिरफ्तार किया। 

दोनों के पास से स्कूटी, लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि नेहरू मार्केट के पास से स्कूटी चोरी की थी। राहुल कुमार के खिलाफ सिगरा, राजातालाब, लोहता, जंसा और रोहनियां थाने में आठ मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दीपक रावत के खिलाफ सिगरा और भेलूपुर थाने में 6 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक शिवाकर मिश्रा, कांस्टेबल विकास कुमार, गौरव द्विवेदी और मृत्युंजय सिंह शामिल रहे।