15 लाख के हिरण के दो सींगों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
चोलपुर पुलिस ने गुरूवार को माहांव-बाबतपुर मार्ग से दो तस्करों को हिरण के सींग के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि बरामद हिरण के दो सींग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख रूपये है। पकड़े गये तस्कर अमन अग्रहरि और पवन मोदनवाल पलहीपट्टी के निवासी है।
वाराणसी। चोलपुर पुलिस ने गुरूवार को माहांव-बाबतपुर मार्ग से दो तस्करों को हिरण के सींग के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि बरामद हिरण के दो सींग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख रूपये है। पकड़े गये तस्कर अमन अग्रहरि और पवन मोदनवाल पलहीपट्टी के निवासी है।
पूछताछ में अमन ने पुलिस को बताया कि वह गाजीपुर के जमानिया जंगल से हिरण मारकर लाया था। फिर उसके अंगों की हमलोग तस्करी करते हैं। हिरण का शिकार वह पहले से करता आ रहा है। और यही उनके कमाई का जरिया है। हिरण के इन दो सींगों को बेचने के लिए हम पवन के साथ शहर की ओर जा रहे थे।
शहर के अनुराग गोंड उर्फ अन्नू से सींग बेचने के बाबत उनकी डील हो चुकी थी। इसी दौरान रास्ते में पकड़ लिए गये। इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी, एसआई विकास पांडेय, अभिजीत सिंह, हेड कांस्टेबल हरिशंकर यादव, कांस्टेबल सत्य प्रकाश यादव, हिमांशु सिंह रहे। पुलिस ने दोनों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 25 आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया गया।