म्यांमार के सोने के बिस्किट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, असम से दिल्ली ले जा रहे थे सोना
वाराणसी। डीआरआई की टीम ने पीडीडीयू नगर स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से म्यांमार से तस्करी कर लाए गए सोने के 20 बिस्किट बरामद किए गए। इसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ से अधिक बताई जा रही है। तस्कर असम से सोने की खेप लेकर दिल्ली जाने की फिराक में थे।
डीआरआई को सूचना मिली कि तस्कर म्यांमार से तस्करी कर असम के गुवाहाटी के समीप कामाख्या लाई गई। यहां से विदेशी सोना लेकर दो तस्कर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे हैं। इस पर डीआरआई की टीम एक्टिव हो गई। सूचना के आधार पर डीडीयू स्टेशन पर पहुंचकर टीम ने ब्रह्मपुत्र मेल का इंतजार किया। ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर रुकी। डीआरआई की टीम ने एच-1 कोच में सवार दो लोगों की तलाशी ली। इसमें एक के पास से कपड़े में बंधे हुए सोने के बिस्किट बरामद किए गए। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
तस्करों की पहचान तमिलनाडु के कोयंबटूर निवासी अरविंद चंद्रकांत कदम और महाराष्ट्र के सांगली के अमित श्रीरंग जाधव के रूप में हुई। दोनों ने बताया कि सोना की खेप लेकर असम से दिल्ली जा रहे थे। दोनों को स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।