वाराणसी में CTET की परीक्षा में अलग-अलग क्षेत्रों से पकड़े गये दो मुन्ना भाई, मोटी रकम लेकर हुई थी डील, बायोमीट्रिक को नहीं दे पाए चकमा
Jul 7, 2024, 22:13 IST
वाराणसी। चेतगंज थाना क्षेत्र के आर्य महिला पीजी कॉलेज में C-TET की परीक्षा में एक मुन्नाभाई पकड़ा गया। कॉलेज प्रशासन ने उससे पूछताछ कर उसे पुलिस को सौंप दिया।
आर्य महिला कालेज में आयोजित C-TET परीक्षा में एग्जाम कंट्रोलर ने टिल्लू विश्वकर्मा नाम के युवक को पकड़ा है। वह सैदपुर गाजीपुर के रहने वाले अपने मामा के लड़के धर्मेंद्र विश्वकर्मा के जगह पर परीक्षा दे रहा था। पहले उसने एडमिट कार्ड व फर्जी आधार कार्ड के दम पर एग्जाम हॉल में एंट्री ले ली थी।
इसके बाद परीक्षा नियंत्रकों को उस पर कुछ शक हुआ, उन्होंने उसका जब बायोमीट्रिक चेक किया, तो वह फर्जी निकला। परीक्षा केंद्र प्रभारी की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चेतगंज पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इससे पहले चितईपुर में भी एक युवक को कॉलेज प्रशासन ने पकड़ा था। उसने दूसरे के जगह पर परीक्षा देने के लिए 20 हजार की डील की थी।