मॉर्निंग वाक पर निकली बुजुर्ग महिला से टप्पेबाजी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, तंत्र मंत्र से डराकर एंठे थे गहने, लाखों के गहने बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त सैफ अली (25 वर्ष) व मुजाहिर हुसैन (42 वर्ष) उत्तराखंड के रहने वाले हैं। ये दोनों पिछले दिनों वाराणसी में हुई कई चैन स्नेचिंग की घटनाओं में लिप्त थे। दोनों आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस ने टीमें गठित की थी। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों में सैफ अली इतिहास लम्बा है। उसके खिलाफ यूपी के कई थानों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
प्रकरण के मुताबिक। बीते 9 जुलाई को मॉर्निंग वाक के लिये कम्पनी बाग मैदागिन गयी बुजुर्ग महिला से दोनों युवक मिले। आरोपियों ने तंत्र मंत्र ज्योतिष आदि की बात करते हुए पुत्रों के मर जाने का भय दिखाकर पिपलानी कटरा आकर उनके समस्त आभूषण उतरवाकर एक रूमाल में रखवा लिया तथा धोखा करते हुए आभूषण वाली रूमाल की जगह छोटे छोटे पत्थर रखा हुआ रूमाल पीड़िता को पकड़ा दिया। पीड़िता द्वारा घर पहुंचने पर रूमाल खोलने पर पत्थर मिला तो पुनः भागकर पिपलानी कटरा आयी किन्तु तब तक ठगी करने वाले बदमाश फरार हो चुके थे। तब पीड़िता ने अपने घर वालों को उक्त घटना बतायी और इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि हम लोग बनारस एवं अन्य शहरों में जाकर बुजुर्ग महिलाओं को तत्र मंत्र एवं ज्योतिष ज्ञान का झांसा देकर, किसी प्रियजन की मृत्यु का भय दिखाकर नग एव पत्थर देने के बहाने महिलाओं को मुर्ख बनाते हैं। इसके बाद उनके पहने हुये आभूषणों को उतरवा कर पुडिया में रख लेते हैं और पुड़िया बदलकर दे देते है तथा तुरंत वहा से भाग जाते है। यह आभूषण हमलोगो ने एक बुजुर्ग महिला से कबीरमठ के पास से बेवकूफ बनाकर धोखाबाजी करके ले लिये थे।
आरोपियों की गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में चेतगंज इंस्पेक्टर डॉ० आशीष कुमार मिश्रा, पानदरीबा चौकी प्रभारी एसआई सूफियान खान, एसआई अभिषेक कुमार त्रिपाठी, एसआई पार्थ तिवारी, कांस्टेबल अभ्युदय सिंह व कांस्टेबल अश्वनी सिंह शामिल रहे।