वाराणसी में अलग-अलग हादसों में दो की मौत, एक घायल 

जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
 

वाराणसी। जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। 

सारनाथ थाना के नवापुरा निवासी प्रियांशु अपनी कार से आशापुर की तरफ जा रहा था। कार में उसका दोस्त कानपुर निवासी नूर हसन भी सवार था। संदहा के समीप तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नूर हसन गंभीर रूप से घायल हो गया। 

दूसरी घटना डुबकियां स्थित पेट्रोल पंप के समीप हुई। वहां तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बुनकर की मौत हो गई। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।