वाराणसी में बेघरों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, हो रहा सर्वे, सीडीओ ने बताए पात्रता के मानक
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत ब्लॉक स्तर पर सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे में जो भी लोग शामिल होंगे, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए बैठकें आयोजित करके भी जन प्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दी जा रही है।
बताया कि इससे पहले यह सर्वे वर्ष 2018 में हुआ था, जिसके आधार पर अभी तक लोगों को आवाज़ योजना का लाभ मिला। उक्त सर्वे में जो भी लोग छुट गए, या फिर किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाए, उन्हें इस बार के सर्वे में शामिल करके योजना का लाभ दिया जायेगा। इसलिए जो भी लोग उक्त योजना का लाभ पाने से वंचित रह गए, वह अबकी बार सर्वे में शामिल होकर अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं। जिससे कि समय रहते उन्हें योजना का लाभ मिल सके।
सीडीओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्य ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के माध्यम से किया जा रहा है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी इस सर्वे में शामिल होकर ग्राम प्रधान के माध्यम से अपना नाम दर्ज कराएं।