वाराणसी लोकसभा सीट से पहले दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन, एक दर्जन लोगों ने खरीदा नामांकन फार्म
- बहादुर आदमी पार्टी के अभिषेक प्रजापति ने भी किया नामांकन
वाराणसी। वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन के पहले दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया. निर्दल प्रत्याशी मंगलवार को कोली शेट्टी शिवकुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं अभिषेक प्रजापति ने बहादुर आदमी पार्टी से नामांकन किया। इसके अलावा 12 नामांकन फार्म लोगों ने लिए है। जबकि 55 ट्रेजरी चालान भी लोगो ने प्राप्त किया है।
नामांकन के पहले दिन नामांकन पत्र प्राप्त करने वाले विंध्याचल पासवान भारतीय रिपब्लिकन पार्टी, संजय कुमार तिवारी निर्दल, अभिषेक प्रजापति बहादुर आदमी पार्टी, नरसिंह निर्दल, रामकुमार जायसवाल निर्दल, अवचितराव शाम जन सेवा गोंडवाना पार्टी, पारस नाथ केसरी राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी, दयाशंकर कौशिक भारतीय जवान पार्टी, शंकर शर्मा निर्दल, सुनील कुमार इंडियन नेशनल समाज पार्टी, अजय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा रणवीर सिंह संजोग जनादेश पार्टी प्रमुख रहे।